Total Pageviews

Friday, 12 February 2016

Badaltabharat

5 अस्पृश्ता निवारण और सामाजिक समरसता 

-----------------------------------------

           इस देश का ऐतिहासिक कटु सत्य है ़़़़जातियां और जातियाँ जातियों के अन्दर जातियाँ जातियों के बाहर जातियाँ इनमें कोयी ऊँचा तो कोयी नीचा छुआछूत अभी तक जारी विवाह ,भोजन में पृथक पृथक यहाँ तक धर्म परिवर्तन के पश्चात भी जातियाँ विद्यमान हैं और उनमें छोटी बड़ी सभी  

           देश का बड़ा दुर्भाग्य है कि इन असंख्य जातियों के कारण अस्पृश्ता बनी हुयी है और सामाजिक समरसता अन्त्यन्त क्षीण है कभी धर्म के कारण तो कभी जातियों के कारण समाज में एकता नहीं पाती , राष्ट्र वाद की भीषण कमी है  

           इस देश को जिसने भी जाना समझा उसने सबसे पहले अछूत (अस्पृश्य ) को गले लगाया ़़़़़गांधी को ही देख लीजिये  हमेंशा अछूतोद्धार के लिये कार्य किया

         आइए देश की इस घृणित कुरीति को हमेशा के लिये जड़ से उखाड़ फेंकने और जातियो के अन्तर को मिटाने के लिये हमारे साथ आयें कंधा से कंधा मिलायें इंडिया चेंजेज़ के साथ आयें प्रत्येक शुबह की शुरुआत किसी अछूत समझे जाने वाले परिवार के घर प्रात:भोजन से करें, दोपहर एक मज़दूर के यहाँ भोजन और रात एक किसान के घर भोजन , यह हमारी पद्धति है समरसता की

                           अगर गाँव और शहर गंदे हों ,सफाई हो तो वहाँ के रहने वाले कैसे स्वच्छ रहेंगे ? कैसे स्वस्थ रहेंगे ? पर आज भी स्थिति बनी हुई है कि सभी जगह भारी गंदगी है और सफाई करने वालों की भारी कमी जनसंख्या के मानकों के अनुसार सफाई कर्मियों की शीघ्र भर्ती आवश्यक है वह भी केवल सफाईकर्मी परिवारों से, यह हमारी महत्वपूर्ण माँग है

          हमारी माँग है,   अंतर्जातीय विवाहों को बढ़ावा देना ऐसा करने वालों को सम्मानित करना

                             इंडिया चेंजे़ज़ ( INDIA CHANGES )

www.indiachanges.com , horiindiachanges.blogspot.com ,horibadaltabharat.blogspot.com

Eid -indiachanges2013@gmail.com

           



Sent from my iPad

No comments:

Post a Comment